मेरठ, नवम्बर 19 -- एनएएस कॉलेज में मंगलवार सुबह प्रार्थना सभा में विशेष प्रेरक संबोधन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम जेडी मेरठ मंडल ओंकारनाथ शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय पहुंचे। जेडी ने बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन, प्रतिबद्धता और परिश्रम ही सफलता की पहली शर्त है। प्रधानाचार्या आभा शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि वे मेरठ मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सफल प्रधानाचार्यों में अग्रणी हैं। उप प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ध्यानी ने स्वागत भाषण में शुक्ल को विनम्र, सरल और शालीन अधिकारियों में से एक बताया। विद्यालय प्रबंधक एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने विद्यालय के शिक्षकों की कर्मठता और छात्रों के ...