मऊ, अगस्त 18 -- मऊ, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहजनिया सलाहाबाद बड़ी कम्हरिया में रविवार को प्रार्थना सभा और धर्म परिवर्तन की सूचना मिलते ही भारी संख्या में शहर कोतवाली और सरायलखंसी थाने की पुलिस ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोग प्रार्थना सभा में मौजूद रहे। पुलिस टीम की छापेमारी में धर्म परिवर्तन के दो आरोपित हत्थे चढ़े। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं सैकड़ों की संख्या में धार्मिक पुस्तकें भी बरामद किया गया है। प्रार्थना सभा के दौरान पुलिस टीम की छापेमारी से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय थाना क्षेत्र के रहजनिया सलाहाबाद बड़ी कम्हरिया के पास स्थित घर में रविवार को प्रार्थना सभा और धर्म परिवर्तन की सूचना हिन्दू संगठन के लोगों ने शहर कोतवाली पुलिस को दिया। हिन्दू संगठनों की सूचन...