आजमगढ़, दिसम्बर 9 -- आजमगढ़,संवाददाता। जिले के परिषदीय विद्यालयों की प्रार्थना सभा में बैंडबाजे की मधुर धुन भी गूंजेगी। चयनित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को बैंडबाजे के साथ यूनिफार्म भी दी जाएगी। इसके लिए शासन की तरफ चयनित विद्यालयों को 68-68 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। इसके लिए जिले के उन 33 उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है, जहां ढाई सौ से अधिक बच्चों का नामांकन है। प्रत्येक विद्यालय को 68 हजार रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा। इनमे प्रति विद्यालय को बैंड खरीदने के लिए 60 हजार और यूनिफार्म खरीदने के लिए आठ हजार रुपये दिए जाएंगे। विभाग के अनुसार, चयनित स्कूलों में दो-दो बैंड और यूनिफार्म खरीदे जाएंगे। जिससे बच्चे प्रार्थना सभा और विशेष आयोजनों में आकर्षक और एकरूप दिखें। विभाग के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों...