कन्नौज, दिसम्बर 12 -- तिर्वा (कन्नौज), संवाददाता। ठठिया क्षेत्र के करसाह गांव में धर्मांतरण के मामले में रोज कोई न कोई नई जानकारी सामने आ रही है। पुलिस इस मामले में एक के बाद एक कड़ी जोड़कर आगे बढ़ रही है। अब इस मामले में पता चला है कि गांव में बने कथित चर्च में रोजाना होने वाली प्रार्थना सभा की फोटो और रिपोर्ट भेजने पर आरोपी पन्नालाल को नियमित धनराशि दी जाती थी। यह मॉडल लंबे समय से सक्रिय था जिसकी निगरानी बाहर बैठे लोग कर रहे थे। सीओ कुलवीर सिंह के मुताबिक फंडिंग करने वाला व्यक्ति कानपुर निवासी है। मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है, जिसने वर्ष 1990 में ही ईसाई धर्म अपना लिया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यही व्यक्ति पूरे नेटवर्क का अहम सदस्य है। पन्नालाल द्वारा भेजी गई गतिविधियों की फोटो, वीडियो व डेली रिपोर्ट उसी के पास जाती थ...