बरेली, जुलाई 14 -- फरीदपुर, संवाददाता। हिंदू बस्ती में प्रार्थना सभाएं करके ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे क्रिश्चियन को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। हंगामे के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ईसाई धर्म की किताबें बरामद की हैं। हिंदू जागरण मंच के सुनील कुमार नंदवंशी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हिंदू जागरण मंच के सुनील कुमार नंदवंशी और जिला प्रमुख सत्यपाल सिंह को कई महीनों से सूचना मिल रही थी कि मऊ के मुंगसेर का लाल जी फरर्खपुर मोहल्ले के जितेंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर रहकर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो पता चला लालजी ने गरीब तबके की हिंदू बस्ती में प्रार्थ...