हरदोई, दिसम्बर 25 -- हरदोई, संवाददाता। क्रिसमस डे पर नगर के विभिन्न गिरजाघरों में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। चर्चों के भीतर घंटियों की मधुर धुनों के बीच विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। फादर और सिस्टरों ने प्रभु यीशु मसीह के प्रेम, शांति, मानवता और सद्भाव के संदेश लोगों तक पहुंचाए। गुरुवार को नगर के एपिस्कोपल चर्च, मेथोडिस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च में क्रिसमस पर्व श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया। एमजी रोड स्थित मेथोडिस्ट चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें पास्टर संतोष कुमार ने प्रभु यीशु के उदारवादी विचारों और मानव कल्याण से जुड़े संदेश सुनाए तथा सामूहिक प्रार्थना कराई। चर्च परिसर में पारंपरिक झांकियां सजाई गईं। इनमें प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी घटनाओं और तत्कालीन परिस्थितियों का भावपूर्ण चित्रण किया गया।...