बोकारो, नवम्बर 13 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन बोकारो की ओर से बुधवार को जिलेभर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य की गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक धरोहर, जनआंदोलनों, महापुरुषों व विकास यात्रा से आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं और विद्यार्थियों को जोड़ना रहा। कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक जिले के चास, चंदनकियारी, जरीडीह, चंद्रपुरा, बेरमो, पेटरवार, गोमिया, कसमार एवं नावाडीह प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों को झारखंड राज्य की स्थापना गाथा, आंदोलनों, महापुरुषों और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने राज्य के विकास म...