चंदौली, फरवरी 22 -- चंदौली, संवाददाता। जनसुनवाई और संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थनापत्रों के निस्तारण में गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने शुक्रवार को सदर तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कठोर चेतावनी दिया कि जनता की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे तहसील कर्मियों में हड़कम्प मच गया है। शासन की शीर्ष प्राथमिकता है कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाए। ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने शिकायतकर्ता से रैंडम काल करके फीड बैक लेने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में सदर तहसील के नरवन परगना के चिल्हारी ग्राम निवासी राम भरत यादव ने आईजीआरएस के माध्यम से चकमार्ग प...