आरा, फरवरी 24 -- -तीन छात्राओं को किया रेफर, ऑक्सीजन की अनुपलब्धता पर अस्पताल प्रबंधन पर उठा सवाल सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय की पांच छात्राएं प्रार्थना के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से बेहोश होकर गिर पड़ी। अचानक इतनी बच्चियों की तबीयत खराब होने से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जिन्हें विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर हसन जमाली व शिक्षक सुनील कुमार द्वारा आनन-फानन में सभी को सहार सीएचसी में भर्ती करवाया गया। इनमें तीन बच्चियों के पेट में अधिक दर्द व सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार ने अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं उक्त विद्यालय में छठवीं की छात्राएं हैं। जो आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय की छात्राएं हैं। इनमें छतरपुरा निवासी अस्तुरण कुमारी व सोनी ...