पीलीभीत, जुलाई 19 -- जिला कीड़ा समिति की बैठक का आयोजन ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में अपराह्न दो बजे किया गया। बैठक में जनपद के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 80 शारीरिक शिक्षक और प्रधानाचार्य ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला कीड़ा समिति के पदेन अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार यादव ने की। बैठक की शुरुआत जिला क्रीड़ा सचिव राजेश शुक्ला ने पिछले वर्ष की बैठक की पुष्टि करते हुए और अपनी आख्या द्वारा सदन को बताया कि वर्ष 2024 -25 में जनपद के 93 छात्रों तथा 72 छात्राओं कुल 162 बच्चों ने प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा किया और पांच बच्चों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मेंभी प्रतिभा किया एवं वॉलीबॉल में विजय मंडल को राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने और मुख्यमंत्री खेल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर जिला विद्यालय निरी...