नई दिल्ली, फरवरी 24 -- चटोरी रजनी के नाम से फेमस फूड व्लॉगर रजनी जैन अपने बेटे की मौत पर पहली बार बोलीं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक लाइव वीडियो में बताया कि 17 फरवरी को उनके बेटे के साथ क्या हुआ। रजनी जैन ने बताया कि बेटा खोने के बाद भी क्यों नहीं रो रहीं। साथ ही लोगों से अपील की कि ईश्वर से प्रार्थना करें कि ने बेटे को मोक्ष मिले ताकि वह कष्ट झेलने के लिए दोबारा इस दुनिया में न आ पाए। रजनी ने बेटे को कोसने वालों को भी धन्यवाद कहा और बोलीं कि उनका बच्चा एक पवित्र आत्मा थी।केरल में थीं रजनी रजनी लाइव आकर बोलीं, 'तमाम लोगों को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने ने हमारे बच्चे के लिए बहुत-बहुत प्रार्थना की, कर रहे हैं और उसको ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। यही है जो हम आपसे चाहते हैं। ठीक एक हफ्ता हो गया, पिछले सोमवार की शाम मेरे बेटे की डेथ ...