रांची, जनवरी 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। नए वर्ष के स्वागत को लेकर गुरुवार को रांची के सभी चर्चों में सुबह से ही भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मंगलमय वर्ष की कामना करते हुए विशेष आराधना और मिस्सा अनुष्ठान आयोजित किए गए। प्रार्थना सभाओं के दौरान बीते वर्ष में परिवार व समाज की खुशहाली के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई। जीईएल चर्च में आयोजित यूथ सर्विस का संचालन रेव्ह निशांत गुड़िया ने किया, जबकि रेव्ह पीसी लकड़ा मुख्य उपदेशक रहे। वहीं, एडल्ट सर्विस में बिशप सीमांत तिर्की ने उपदेश दिए। संत मरिया महागिरजाघर में आयोजित मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराने में फादर किशोर टोप्पो, फादर आनंद डेविड खलखो और फादर डेवनिश खेस ने मुख्य भूमिका निभाई। उधर, संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में सुबह की आराधना में बिशप बीबी बास्के, रेव्ह जे कुजूर और रेव्ह एस डेविड शामिल हुए।...