बलिया, अप्रैल 18 -- बलिया, हिन्दुस्तान टीम। गुड फ्राइडे पर जिले के गिरिजाघरों में कार्यक्रम आयोजित हुए। मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की गयी। शहर के कासिम बाजार तथा शहर से सटे अमृतपाली में स्थित चर्च में विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। आकर्षक व मार्मिक झांकियां भी प्रस्तुत की गयीं। हिसं रसड़ा के अनुसार फ्रांसिसपुर परसिया चर्च में शुक्रवार को गुड फ्राइडे धूमधाम से मनाया गया। प्रभु ईसा मसीह के क्रूसपथ और उनके बलिदान को अत्यंत मार्मिक व जीवंत दृश्यों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ईसा के क्रूस की पीड़ादायक यात्रा और उनके मरण के दृश्य देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। महिलाओं की आंखों में आंसू छलक पड़े। इस दौरान पल्ली पुरोहित फादर मैथ्यू कयानी ने कहा कि गुड फ्राइडे आत्मचिंतन, प्रार्थना, उपवास व आत्मसंयम का दिन है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं ...