अररिया, अगस्त 10 -- विशेष गहन पुनरीक्षण को ले डीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक अररिया, संवाददाता शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने परमान सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर प्रारूप सूची प्रकाशन के बाद शुरू की गई गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में विषेष गहन पुनरीक्षण के बाद निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्ति के लिए आयोजित विशेष कैंप, अबतक प्राप्त दावा आपत्ति आवेदन और प्रचार प्रसार आदि पर चर्चा हुई। साथ ही अब तक की उपलब्धि की विस्तृत जानकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई। दी गई जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विषेष गहन पुनरीक्षण के ब...