खगडि़या, अगस्त 20 -- खगड़िया । नगर संवाददाता एक अगस्त 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन में शामिल नहीं किए गए वोटरों की सूची को निर्वाचन विभाग द्वारा पंचायत भवन, बूथों, नगर निकायों, प्रखंड कार्यालय में कारण सहित प्रकाशित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम न्यायादेश के आलोक में वैसे वोटर जिसका नाम वर्ष 2025 में (प्रारूप प्रकाशन के पूर्व तक) वोटर लिस्ट में शामिल था लेकिन एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप प्रकाशन में शामिल नहंी हैं। वैसे सभी निर्वाचकों की सूची जिला अंतर्गत विधानसभा एवं मतदान केन्द्रवार कारण सहित (मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित, दोहरी प्रविष्टि) को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर भी प्रकाशित कर दिया गया है। ऐसे में वोटर प्रारूप सूची में शामिल नहंी होने...