बक्सर, जुलाई 21 -- त्रुटि नहीं राजपुर और डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व राजनीतिक दलों की बैठक बीडीओ ने भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों पर हो रही बैठकों का किया निरीक्षण फोटो संख्या-38, कैप्सन- सोमवार को नंदन में पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करते बीडीओ संदीप पांडेय। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मतदाता पुनरीक्षण का कार्य अंतिम चरण में है। अधिकारी व बीएलओ हर हाल में निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के लिए जी जान से जुट गए हैं। इस क्रम में सोमवार को राजपुर और डुमरांव विधानसभा के सभी केंद्रों पर राजनीतिक दलों के साथ बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पश्चात प्रकाशित होने वाली प्रारूप मतदाता सूची की शुद्धता का अवलोकन किया गया। साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रृटि नहीं रह जाये। डुमरां...