सिमडेगा, अप्रैल 4 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। छोटानागपुर कल्याण निकेतन के तहत तीन वर्ष से अधिक उम्र के और प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के परिवारों को सोलर लैंप वितरित किया गया। बताया गया कि बच्चों को निरंतर और बाधा रहित शिक्षा का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो सकें। इंडिया रूरल अपलिफ्टमेंट इनिशिएटिव के तहत जो कुपोषण मुक्त समाज बनाने और प्रारंभिक शिक्षा को सुलभ कराने के लिए कार्यरत है। बताया गया कि मेरोमडेगा पंचायत के पूरबटोली और पहाड़ टोली के बच्चों के लिए शिक्षा की नई किरण पहुंची है। इन इलाकों में बिजली की उपलब्धता न होने के कारण बच्चे अब तक डिबरी, लालटेन और दीये के सहारे पढ़ाई करने को मजबूर थे। इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी केंद्रों के सभी बच्चों को शिक्षा किट, जूते और यूनिफॉर्म भी वितरित किए गए। जिससे उनकी...