बेगुसराय, मार्च 7 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। सभी प्रारंभिक स्कूलों में क्लास 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षा के घोषित कार्यक्रम में बिहार शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद द्वारा संशोधित किया गया है। परीक्षा अब 10 मार्च से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापक एवं संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़ कर शेष सभी शिक्षकों को विद्यालय के आसपास के विद्यालयों से प्रतिनियुक्त किया जाएगा। वर्ग प्रथम और द्वितीय की मौखिक परीक्षा संबंधित विद्यालय के वर्ग शिक्षक लेंगे।मौखिक परीक्षा के लिए प्रश्न ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दिया जाएगा।उसे अपलोड कर बच्चों की मौखिक परीक्षा होगी।वर्ग तीन से आठ तक की परीक्षा लिखित होगी। इसके लिए प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका एससीआरटी द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा दो पाली में होगी। प्रथम पाली की परीक्...