बेगुसराय, दिसम्बर 11 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार ने कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए द्वितीय त्रैमासिक मूल्यांकन 2025-26 की तिथि घोषित कर दी है। परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं कार्यक्रम अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश तथा एसओपी भेज दिया है। जारी पत्र के अनुसार परीक्षा 15 दिसंबर से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का विषयवार कार्यक्रम पहले दिन 15 दिसंबर सोमवार को पर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान विषयों की परीक्षा कक्षा 3-8 व अंग्रेजी विषय की परीक्षा कक्षा 1-2, वहीं दूसरे दिन 16 दिसंबर मंगलवार को हिंदी/उर्दू विषयों की परीक...