मुजफ्फरपुर, नवम्बर 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। प्रारंभिक स्कूलों में 29 नवंबर को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी। हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा, इस थीम पर संगोष्ठी होगी। इसमें बच्चों के शैक्षणिक प्रगति के साथ उनके स्वास्थ्य पर भी चर्चा होगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने इसका निर्देश दिया है। निदेशक ने कहा है कि हर बच्चे की सीखने की अपनी गति होती है। ऐसे में दूसरे बच्चे से इसकी तुलना नहीं की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...