नवादा, अप्रैल 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में प्रारंभिक विद्यालयों में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के निर्माण, स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर्विभागीय जिला स्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने अंकुरण परियोजना के उद्देश्यों, गतिविधियों एवं अपेक्षित परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे विद्यालयों के बच्चों में बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ-साथ एक उत्तम वातावरण का निर्माण होगा। उनके द्वारा बताया गया कि नवादा जिले में 462 विद्यालयों में पोषण वाटिका के निर्माण का लक्ष्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस परियोजना को विद्यालयों में प्रभावी ढंग स...