मधुबनी, जुलाई 17 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बासोपट्टी की बैठक गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय कौआहा मुशहरी में आयोजित की गयी। अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष लक्ष्मण मंडल ने की। बैठक में शिक्षकों के ज्वलंत समस्याओं के समाधान एवं मांगों की पूर्ति के लिए 19 जुलाई को डीईओ कार्यालय मधुबनी में आयोजित धरना-प्रदर्शन में बासोपट्टी प्रखंड से भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। प्रधान सचिव शिवशंकर महतो ने कहा कि नियमावली में प्रावधान होने के बावजूद 20 वर्षों से अधिक समय से अनवरत शिक्षक कार्य करने वाले नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति से वंचित रखना सरकार की मनसा पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिला उपाध्यक्ष सतीशचंद्र प्रसाद ने कहा कि नियोजित शिक्षकों का प्रोन्नति ,सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट...