बक्सर, फरवरी 25 -- युवा के लिए ---- चर्चा हुई सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति को लाभ मिले संतोषजनक सेवा के उपरांत कालबद्ध प्रोन्नति देने का प्रावधान बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के सभी अर्हता प्राप्त शिक्षकों को प्रोन्नति, कालबद्ध प्रोन्नति, एमएसीपी का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए शिक्षक संघ के नेताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की। इसके बाद संघ के नेता राम अवतार पांडेय ने बताया कि डीईओ से चार बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिसमें प्रारंभिक शिक्षकों को एमएसीपी (मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेसन) की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर है। एमएसीपी 2010 के प्रावधान के तहत जिन शिक्षकों की सेवा पूर्ण कर चुके है। वह मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान के मूल कोटि के शिक्षक है। उन्हें यथाशीघ्र एमएसीपी का...