हाजीपुर, सितम्बर 27 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रारंभिक विद्यालयों के वर्ग एक से आठवीं तक अध्ययनरत सभी छात्राओं का अर्धवार्षिक मूल्यांकन 2025 कैंपलक्स रिज़ॉर्स सेंटर शिवनंदन गया उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाकरपुर में विगत पांच दिनों व्यवहारहित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया,जिसमें मूल्यांकन केंद्र के संचालक सपना कुमारी, समन्वयक धर्मनाथ शर्मा की देख-रेख में व प्रधान प्रक्षिक के रूप में आनंदी पासवान एवं नंदकिशोर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मूल्यांकन कार्य संपादित हुआ। मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्ति शिक्षक शिक्षिका व पूर्व संकुल समनवयक राजकुमार राय, पंकज कुमार, खुर्शीद आलम, पूनम कुमारी, राजीव कुमार, विनोद कुमार, दीपक कुमार, नूर आलम, राहुल कुमार, यतेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद‌, रामलाल सिंह, उर्मिला कुमारी, शहादत हुसैन...