छपरा, दिसम्बर 19 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 24 दिसंबर को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश मांझी ने बताया कि यह मासिक संगोष्ठी बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम पहल है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ते हुए यह संदेश देना है कि हर बच्चा विशेष है और उसमें श्रेष्ठ बनने की क्षमता है।उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के दौरान प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, रुचि और आवश्यकताओं पर अभिभावकों के साथ विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि, उपस्थिति और नियमितता को लेकर भी फीडबैक साझा किया जाएगा, ताकि किसी भी बच्चे की पढ़ाई बाधित न हो। पीटीएम में बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति पर...