गोपालगंज, मई 29 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता प्रखंड के सभी प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के छात्र छात्राओं का मासिक आकलन परीक्षा बुधवार से प्रारंभ हो गई है। मासिक आकलन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी विषयों का पेपर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है। विदित हो कि शिक्षा विभाग ने सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं का प्रत्येक महीने के अंत में मासिक आकलन परीक्षा का आयोजन करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...