बिहारशरीफ, सितम्बर 11 -- प्रारंभिक विद्यालयों में दूसरे दिन हुई गणित की परीक्षा बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में गुरुवार को तीसरी से आठवीं कक्षाओं तक (सातवीं छोड़कर) एक पाली में गणित की परीक्षा ली गयी। गिरियक प्रखंड के दौलाचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कदाचारमुक्त व स्वच्छ महौल में परीक्षा ली गयी। डीईओ आनंद विजय ने बताया कि परीक्षा की हर गतिविधियां पर नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...