पटना, जुलाई 11 -- राज्य के सभी 71 हजार सरकारी प्रांरभिक विद्यालयों के पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षक प्रशिक्षित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के लिए सभी प्रांरभिक विद्यालयों में पहली और दूसरी कक्षा के शिक्षक नामित किये जाएंगे। इससे संबंधित निर्देश प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शुक्रवार को दिये गये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार के प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा वर्ष 2025-26 में स्वीकृत वार्षिक कार्य योजना एवं बजट में एफ.एल.एन-एफ.एस मद में वर्ग एक और वर्ग दो के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को यह निर्देश देने के लिए कहा गया है कि ई-शिक्षाकोष पर वर्ग एक...