जहानाबाद, मार्च 10 -- करपी, निज संवाददाता। करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों का वार्षिक मूल्यांकन सोमवार से प्रारंभ हो गया। सोमवार को कक्षा एक एवं दो का गणित एवं अंग्रेजी विषय का मौखिक मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में बच्चे उत्साह से शामिल हुए। मंगलवार को हिंदी के मूल्यांकन के साथ ही कक्षा एक एवं दो का विषयगत मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। वहीं कक्षा तीन से आठ के लिए बुधवार से होली पर्व के बाद 20 मार्च तक लिखित मूल्यांकन किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड संसाधन केंद्र स्तर से एक विद्यालय से दूसरे विद्यालयों में शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि कई शिक्षकों की ड्यूटी काफी दूर के विद्यालयों में लगाए जाने के कारण वैसे शिक्षक शिक्षिकाओं के चेहरे पर परेशानी देखी जा रही। वही ...