गोपालगंज, जुलाई 4 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। जिले के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का त्रैमासिक आकलन इसी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश भेजा है। एससीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि यह आकलन विद्यालय स्तर पर वर्ग कक्ष में संबंधित विषय की घंटी के दौरान ही संपन्न कराया जाएगा। अन्य विषयों की पढ़ाई सामान्य रूप से जारी रहेगी। परिषद के अनुसार विद्यालयों को प्रश्न पत्र ई-शिक्षा कोष के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य प्रत्येक विद्यालय अपने स्तर पर सुनिश्चित करेगा। बच्चों को यदि प्रश्न समझने में कठिनाई हो तो शिक्षक उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान ...