बेगुसराय, सितम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग एक से आठ के छात्र-छात्राओं की अद्ध्रवार्षिक परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी। यह परीक्षा 18 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा दिन के दस बजे से 12 बजे तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दिन के एक बजे से तीन बजे तक होगी। शिक्षा विभाग की ओर से सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा को लेकर डीईओ मनोज कुमार ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किया है। वर्ग एक व दो के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी। यह विद्यालय के वर्ग शिक्षक की ओर से संपन्न की जाएगी। इन वर्गों की परीक्षा से संबंधित विषयवार प्रश्नपत्रों को ई शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। वर्ग तीन के बच्चों की शारीरिक शिक्षा, क...