लखीसराय, दिसम्बर 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में बुधवार को अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस वर्ष संगोष्ठी का थीम हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा रखा गया। संगोष्ठी के दौरान शिक्षकों द्वारा प्रत्येक बच्चे की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों, सीखने की प्रगति तथा आवश्यकताओं पर अभिभावकों से विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के समग्र विकास में अभिभावकों की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता से जुड़े विषयों पर भी संवाद किया गया। विशेष रूप से बच्चों में एनीमिया की रोकथाम हेतु आयरन-फॉलिक एसिड की गोलियों के नियमित सेवन के लिए अभिभावकों को जागरूक किया गया। बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर यह दवा विद्यालयों को उपलब्ध कराई जाती है। शीत ऋत...