सीवान, दिसम्बर 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। आज जिले भर के सभी प्रारम्भिक विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) आयोजित की जाएगी। इस माह की संगोष्ठी हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर आधारित है। संगोष्ठी में शामिल होने के लिए अभिभावकों को निमंत्रण भेजा गया है। अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि संगोष्ठी में आपकी सहभागिता अत्यंत ही आवश्यक है, जिससे बच्चों के शैक्षणिक विकास, आत्मविश्वास व अभिभावक शिक्षक समन्वय को सुदृढ़ किया जा सके और घर पर भी उनके सीखने के अनुकूल वातावरण का निर्माण हो सके। अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का उद्देश्य है प्रत्येक बच्चे की सीखने की गति, रुचि एवं आवश्यकता को समझना, बच्चों की शैक्षणिक प्रगति पर उनके अभिभावकों के साथ संवाद के अलावा सभी बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण एवं एनीमिया रोकथाम पर चर्चा व विद्यालय एवं परिवार के...