बेगुसराय, मई 26 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। सभी प्रारंभिक विद्यालयों को मासिक, प्रथम त्रैमासिक एवं द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा के प्रश्नपत्र तथा जून के एसाइनमेंट वर्क ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।इससे संबंधित निर्देश राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा दिया गया है। सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मासिक, प्रथम त्रैमासिक एवं द्वितीय त्रैमासिक परीक्षा का प्रश्न पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसी से परीक्षा होगी। जून माह के लिए एसाइनमेंट वर्क भी ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ही प्रारंभिक विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा। प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को गर्मी की छुट्टी के लिए गृहकार्य दिये जायेंगें। मई की मासिक परीक्षा भी होगी। प्...