बदायूं, दिसम्बर 11 -- बदायूं। विद्याज्ञान स्कूल प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा स्टेज प्रथम सत्र 2026-27, 30 नवंबर के लिए आयोजित की गयी थी। जिसका परिणाम जारी हो गया है। इस परीक्षा में जिले के कुल 53 छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है। जिसमें 26 बालिका एवं 27 बालक शामिल हैं। बालक वर्ग में ब्लॉक कादरचौक के न्याय पंचायत बाराचिर्रा के प्राथमिक विद्यालय अंतुईया के छात्र रोहित शाक्य ने विद्या ज्ञान परीक्षा में सफलता प्राप्त की। जिसे बुधवार को ग्राम प्रधान ने सम्मानित किया। छात्र रोहित शाक्य एवं पिता वीरपाल एवं दादा खुशीराम को माला पहनकर सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक जमीर अहमद, सहायक अध्यापक काजिम अली, शिक्षामित्र सुनीता देवी, आंगनवाड़ी सहायिका गीता देवी, रसोईयां गीता, कमलेश, प्रधान पति बादाम सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...