मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अभ्यर्थियों को यह राशि दी जाएगी। पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि यूपीएससी, बीपीएससी, अन्य राज्यों की सिविल सेवा परीक्षाओं, बिहार न्यायिक सेवा, एनडीए, बैंकिंग, रेलवे, एसएससी आदि की प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिलने पर अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार की तैयारी के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उन्हें 30 हजार से एक लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें रिजल्ट जारी होने के 45 दिनों क...