लखनऊ, सितम्बर 5 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2025 शनिवार व रविवार को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। इसके लिए प्रदेश के 46 जनपदों में 1479 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश सरकार ने निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा में नकल न होने पाए इसके लिए हर जिले में पुलिस के साथ एसटीएफ की टीमों को सतर्क कर दिया गया है। यह परीक्षा सुबह 10 से 12 और दोपहर तीन से पांच बजे के बीच होगी। परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसों का इंतजाम किया गया है। इस परीक्षा में कुल 25,31,996 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं और प्रत्येक पाली में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा के लिए 2,958 सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 1,64,615 कार्मिकों की तैनाती की गई है। सभी सेक...