हरिद्वार, जनवरी 29 -- हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी (लेखा) प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा एकल सत्र में पूर्वान्ह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन में सम्पन्न हुई। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा में कुल पंजीकृत 1207 अभ्यार्थियों में से 585 अभ्यर्थी उपस्थित तथा 622 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। बताया कि उपस्थित अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 48.47 रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...