नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर बताया है कि उसने प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होने के बाद अंतरिम आंसर-की प्रकाशित करने का निर्णय लिया है। आयोग सिविल सेवा परीक्षा समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है। पिछले महीने यह हलफनामा सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित एक लंबित याचिका पर दाखिल किया गया था। यूपीएससी ने कहा कि उसने अदालत की ओर से नियुक्त न्यायमित्र के सुझाव समेत विभिन्न कारकों पर विचार-विमर्श किया। आयोग के वकील वर्धमान कौशिक ने बताया कि विचार-विमर्श और एक संवैधानिक निकाय के रूप में यूपीएससी को सौंपी गई महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक परीक्षा के बाद अंतरिम आंसर-की प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। यह भी कहा कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से आपत्...