भभुआ, अगस्त 7 -- सीबीएसई के नर्दिेश पर पाराडाइज च्ड्रिरेन एकेडमी में आयोजित हुआ शिविर दल्लिी से आईं प्रशक्षिकिा ने शक्षिकों को गुणवत्तापूर्ण शक्षिा देने के टप्सि दिए (युवा पेज) भभुआ। सीबीएसई के नर्दिेश पर गुरुवार को पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल में टीचर्स ट्रेनिंग फॉर एकेडमिक एक्सेलेंस के तहत प्री-प्राइमरी स्तर के शक्षिकों का प्रशक्षिण शिविर आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य शक्षिकों का क्षमता संवर्द्धन था। कुदरा के लालपुर स्थित वद्यिालय परिसर में दल्लिी से आईं मास्टर ट्रेनर सह रिसोर्स पर्सन डॉ. नूतन चौधरी ने प्रशक्षिण के दौरान चुनौतियों को रेखांकित किया और इसके सहज समाधान का गुर सिखाया। लगभग छह घंटे तक चले इस कार्यशाला में शक्षिकों को शक्षिा के क्षेत्र में विकसित नई विधि के साथ-साथ शक्षिकों के प्रश्नों का भी हल बताया। पाराडाइज ग्रुप ऑफ स्कूल्स के नि...