बोकारो, सितम्बर 19 -- बैंक प्रायोरिटी सेक्टर में अधिकाधिक कार्य करें और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के क्रेडिट लिंकेज पर विशेष ध्यान दें। बैंकिंग सेवाओं को अंतिम छोर पर खड़े जरूरतमंद तक पहुंचाना हम सबकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। बैंकों से अपेक्षा की कि वे अपना दृष्टिकोण बदलें और समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्गों तक वित्तीय सहायता पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उक्त बातें उपायुक्त अजय नाथ झा ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय साख समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक नियमित रूप से विशेष शिविरों का आयोजन करें, ताकि पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से ऋण उपलब्ध कराया जा सके और सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके। मौके पर आरबीआइ के प्रतिनिधि गौरव कुमार, एलडीएम आबीद...