मुंगेर, सितम्बर 8 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला फुटबाल एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक रविवार को पोलो मैदान में कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला के सभी निर्णायक मंडली के सदस्य एवं सभी फुटबाल क्लब के सचिव शामिल हुए। बैठक के दौरान जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने लिए डा.हर्षवर्द्धन ने मुंगेर जिला फुटबाल संघ को प्रायोजक के रूप में गोद लेने की घोषणा की। डा.हर्षवर्धन ने बताया कि वह जिला में फुटबाल को आगे बढ़ाने के लिए संघ को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। तत्पश्चात बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी फुटबाल टूर्नामेंट में निर्णायक मंडली की तैनाती जिला एसोसिएशन के द्वारा की जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया अगले साल से सभी फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ उनके जर्सी नंबर का भी रजिस्ट्रेशन होगा। जिला स्तरीय लीग मैच के...