प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। 24 जनवरी से नौ फरवरी तक प्रस्तावित यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा को शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने दिए हैं। सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे 29 दिसंबर को भेजे पत्र में निर्देशित किया है कि जिले को सेक्टरों में विभाजित कर जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में की जाए। प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार पर्यवेक्षण करेंगे। इसके लिए अपने-अपने जिले के जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कराने के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने को कहा है। पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन तथा ब...