वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के हनुमानघाट के सामने गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से 19 वर्षीय आदित्य राय यौर विराट सिंह की डूबने से मौत हो गई। दोनों को डूबते देखकर घाट किनारे मौजूद साथी वैभव और आदर्श सिंह शोर मचाया, लेकिन तब तक दोनों पानी में समा चुके थे। मौके पर पहुंचे अस्सी चौकी प्रभारी ने एनडीआरएफ की जवानों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दिया। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में भगत सिंह कॉलोनी श्याम भवन का रहने वाला आदित्य राय और विराट सिंह निवासी ट्यूबल कॉलोनी मिर्जापुर का रहने वाले इंटर पास करने के बाद जेईई मेंस की तैयारी साकेत नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर तैयारी करते थे। इन दोनों के साथ ही वैभव केसरवानी भगवतपुर गोपीगंज भदोही आदर्श सिंह ...