कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। कानपुर विश्वविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग की है। इसको लेकर पदाधिकारियों ने छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार को भी पत्र भी भेजा गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव और महामंत्री डॉ. अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि अभी विवि की परीक्षाएं चल रही हैं। कई कॉलेजों में अभी प्रायोगिक परीक्षाएं नहीं हुई हैं। प्रायोगिक परीक्षा की अंतिम तिथि 28 दिसंबर से बढ़ाकर पांच जनवरी तक की जाए। इस मौके पर डॉ. स्वदेश श्रीवास्तव, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. स्नेहा विश्वकर्मा, डॉ. वर्षा सिंह, डॉ. रंजना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...