भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को लिटिल कर्लर प्रीस्कूल का आयोजन हुआ। इसमें गृह विज्ञान विभाग में एमए तृतीय समेस्टर और बीए तृतीय समेस्टर के कुल 28 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करते हुए बच्चों संग अपना अनुभव साझा किया। इसके पूर्व बाल्यावस्था शिक्षा प्रणाली दो से छह वर्ष के बच्चों को देने पर बल दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया कि ईसीसी ई-प्रारंभिक बाल्यावस्था को एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण माना जाता है। क्योंकि यह मानव जीवन में शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास की सबसे तीव्र अवधि होती है। इस विषय के तहत प्रायोगिक कार्यों के लिए छात्राओं को प्राइमरी स्कूल भ्रमण कराया गया था। ऐसे प्रायोगिक भ्रमण कार्यक्रम द्वारा छात्राओं ने संवादमूलक, समावेशी अध्यापन के गुण...