अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों एवं आवासीय परिसर की प्रायोगिक, मौखिकी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की परीक्षा संपन्न करने के लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल को 30 जून तक के लिए खोल दिया है। अभी तक यह तिथि 21 जून थी। परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र हितों को दृष्टिगत रखते हुए स्नातक द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा परास्नातक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षाओं की प्रायोगिक, मौखिकी, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की परीक्षाओं को संपन्न करने के लिए तिथि बढ़ाई गई है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सभी संबद्ध महाविद्यालय शीघ्र परीक्षाओं को संपन्न कराकर प्रक्रिया पूर्ण करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...