हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 बड़ी देवी मंदिर में चल रही भागवत कथा का दूसरा दिन फोटो- 06- भागवत कथा सुनते श्रोता। मौदहा, संवाददाता। कस्बे के बड़ी देवी मंदिर प्रांगण में सनातन गौरव महोत्सव पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को कथा व्यास शंकराचार्य नारायणानंद सरस्वती ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं। लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया। उन्होंने कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी स...