गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निराकरण के लिए सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया। बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। कई समस्याओं का उन्होंने ऑन द स्पॉट निष्पादन किया। जनता दरबार में फरियादियों ने जमीन विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, पेंशन, राशन, शिक्षा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों पर अंचलाधिकारियों को तत्काल समाधान हेतु निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...