बक्सर, जुलाई 11 -- बक्सर, हिप्र। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर शुक्रवार को डीएम डॉ. विद्या नन्द सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंडवार बीएलओ के जरिए मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्र व प्रपत्र की ऐप पर प्रविष्टि की समीक्षा की गई। विदित हो कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण व बीएलओ ऐप पर शुद्धता पूर्वक प्रविष्टि के लिए डीएम द्वारा सतत अवलोकन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...